कोडागांव। पुलिस ने मनरेगा में लाखों की हेराफेरी करने वाले कायक्रम अधिकारी पोखराज बघेल व उसकी पत्नी दीपिका बघेल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा पत्नी के नाम के फर्जी फर्म को मनरेगा में वेंडर रजिस्टर्ड कर धोखाधड़ी किया गया था। कार्यक्रम अधिकारी द्वारा पासवर्ड चोरी कर फर्जी वेंडर को लाखों रुपए का भुगतना किया गया था। जनवरी 2019 में जनपद सीईओ द्वारा लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि जनपद कोंडागांव मनरेगा कायक्रम अधिकारी पोखराज बघेल के द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में फर्जी बिल लगाकर 10 लाख 95 हजार रुपए की राशि अपनी पत्नी दीपिका बघेल के नाम फर्म को वेंडर रजिस्टर्ड कर इस फर्म के खातो में भुगतान किया गया है। अपराध पंजीबध्द होने के बाद से आरोपी कायक्रम अधिकारी पोखराज बघेल अपनी पत्नी दीपिका बघेल सहित अपने निवास से फरार हो गया था, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।