कोंडागांव। जिले की फरसगांव पुलिस ने युवती से दुष्कर्म के आरोपी आरोपी महेश्वर को गिरफ्तार कर आज आरोपी को न्यायालय कोंडागांव में पेश कर न्यायालय के आदेश से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। प्रार्थिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की महेश्वर दिनकर पिता मयाराम दिनकर जाति सतनामी निवासी कोसा तिलकनगर थाना मुलमुला, जिला जांजगीर चांपा छग वर्तमान निवास बुरकापाल कैम्प सुकमा, के द्वारा शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया। जिससे पीडि़ता 08 माह की गभर्वती हो गई है और आरोपी द्वारा शादी करने से इंकार किया। आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी का पता चलने पर उसके ससुराल ग्राम लाखागढ़ थाना पिथौरा, जिला महासमुंद से हिरासत में लेकर थाना लाकर पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपराध कबूल करने बाद आरोपी को धारा 376, (2) (ढ) भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया।