कोंडागांव। पुलिस अधीक्षक कोंडागांव दिव्यांग पटेल के आदेश से एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोंडागांव निमितेश सिंह परिहार के पर्यवेक्षण में थाना कोंडागांव द्वारा लगातार गुम महिला का पता तलाश किया जा रही थी प्रार्थिया ने थाना में 16 फरवरी को उसकी बेटी घर में बिना बताये कहीं चले जाने की रिपोर्ट की थी। थाना कोंडागांव की टीम गठित को ओडिशा एवं तेलंगाना भेजा गया था। पुलिस टीम द्वारा तेलंगाना से महिला को सकुशल बरामद कर कोंडागांव लाया गया। पुछताछ के दौरान गुम महिला द्वारा अपनी इच्छा से घर से जाना व उसके साथ किसी प्रकार का अपराध नहीं होना बताया। गुम महिला को सकुशल उनके परिजनों के हवाले किया गया।