भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के रिफ्रेक्टरी मटेरियल प्लांट-3 (आएमपी-3) ने जनवरी, 2022 में 37,358 टन उत्पादन कर बेस्ट जनवरी का मासिक रिकॉर्ड कायम किया है। जनवरी, 2021 में 37,358 टन उत्पादन कर जनवरी, 2021 में उत्पादित 28,184 टन के अपने पिछले रिकॉर्ड को पार करते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ जनवरी का मासिक उत्पादन का कीर्तिमान दर्ज किया है। आएमपी-3 ने जनवरी, 2022 में 37,358 टन का उत्पादन कर बेस्ट जनवरी के नये रिकॉर्ड के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन का भी नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके साथ ही दिसंबर, 2021 के 37,285 टन के मासिक उत्पादन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
रिफ्रेक्टरी मटेरियल प्लांट-3 ने बेहतर प्रोडक्शन करते हुए वित्त वर्ष 2021-22 के जनवरी, 2022 माह तक 3.02 लाख टन का उत्पादन कर बेस्ट वार्षिक उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया है। आरएमपी-3 ने यह रिकॉर्ड वित्त वर्ष शेष होने के दो महीने पहले ही हासिल कर लिया।