रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आज शादी की 40वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर उन्होंने धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल के साथ फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरा होना, तुम्हारे होने से ही है। उल्लेखनीस है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल की शादी तीन फरवरी 1982 को शादी हुई थी। आज उनकी शादी की 40वीं वर्षगांठ है। मुख्यमंत्री बघेल ने इस बार जो फोटो ट्वीट की है, बताया जा रहा है कि वह उनके पुत्र चैतन्य बघेल के सगाई के दिन की है। चैतन्य की ख्याति वर्मा के साथ पिछले महीने चार जनवरी को सगाई हुई है। दोनों की छह फरवरी को शादी होगी।