राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 13 को, पीएससी ने जारी किए प्रवेश पत्र

दो पालियों में होगी परीक्षा, कोरबा शहर में 13 परीक्षा केंद्रों पर 5 हजार 453 परीक्षार्थी होंगे शामिल
कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये आयोजित होगी परीक्षा
कोरबा।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन 13 फरवरी को किया जाएगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र पीएससी के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इस परीक्षा के लिए कोरबा शहर में कुल 13 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर 5 हजार 453 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केन्द्र बनाया गया है। इस केन्द्र के लिए दूरभाष नंबर 07759-221458 भी जारी किया गया है। परीक्षा के दिन परीक्षार्थी दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। उक्त परीक्षा के लिए जिला कार्यालय कोरबा में भी अधीक्षक कक्ष क्रमांक 09 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07759-224611 है। कंट्रोल रूम में परीक्षा के दिन सुबह आठ बजे से परीक्षा समाप्ति तक के लिए दो कर्मचारियों की ड्युटी भी लगा दी गई है।
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए परीक्षा स्थलों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए पांच उडऩदस्ता दलों का गठन किया गया है। जिसमें से एक रिजर्व दल है। प्रत्येक उडऩदस्ता दल में तीन-तीन अधिकारी शामिल किए गए हैं। दल क्रमांक 01 में उपसंचालक कृषि अनिल शुक्ला, उप निरीक्षक धनेश साहू एवं आरक्षक देवेंद्र धैर्य शामिल है। दल क्रमांक दो में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. टी.आर. राठिया, उपनिरीक्षक मानिक लाल लहरे एवं आरक्षक डायमंड साहू शामिल है। दल क्रमांक तीन में कार्यपालन अभियंता पीएचई अनिल कुमार, उपनिरीक्षक विजय गोपाल एवं आरक्षक लक्ष्मीनारायण शामिल है। दल क्रमांक चार में महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र ए.के. तिर्की, उपनिरीक्षक सुदामा पाटले एवं आरक्षक परमानंद दिवाकर शामिल है। इसी प्रकार दल क्रमांक पांच में सहायक सांख्यिकी अधिकारी एम.आर. डहरिया, प्रधान आरक्षक राजेंद्र चेला एवं आरक्षक जितेंद्र जायसवाल शामिल है। उडऩदस्ता दल कोरबा शहर में बनाये गये 13 परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन का जायजा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *