लापता दुल्हन मिली स्टेशन में

कोरबा। बड़े ही धूमधाम से रस्मो-रिवाज के साथ निकाह संपन्न होने के 10 दिन बाद अचानक लापता हुई दुल्हन खोजबीन करने के दौरान कोरबा रेलवे स्टेशन में मिल गई। जिसे रजगामार चौकी पुलिस ने इस्तेयाब कर मामले में खात्मा डाल दिया है।
जानकारी के अनुसार ढेंगुर चौक रजगामार निवासी रूक्सार बेगम उम्र 19 का निकाह सिरगिट्टी बिलासपुर निवासी सद्दाम हुसैन उम्र 21 के साथ विगत 8 जनवरी को सामाजिक रस्मो-रिवाज के साथ संपन्न हुआ था। शादी के बाद रुक्सार बेगम अपने पति के घर चली गई थी। उसके कुछ दिनों बाद वह वापस अपने मायके ढेंगुरडीह रजगामार आ गई थी। यहां घर में कुछ विवाद होने के बाद वह अचानक 4 दिन पूर्व लापता हो गई। जिसके बाद उसके पिता सत्तार मोहम्मद उम्र 50 वल्द जान मोहम्मद ने रजगामार चौकी पहुंचकर अपनी पुत्री के लापता होने की रिपोर्ट गुम इंसान क्रमांक 8/22 के तहत दर्ज करा दी। गौरतलब है कि जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पिछले क्राइम मीटिंग के दौरान महिला संबंधी अपराधों, गुम इंसान एवं पास्को एक्ट के मामलों में समस्त राजपत्रित एवं थाना व चौकी प्रभारी मातहतों को हिदायत दिया था कि इस तरह के मामलों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडि़त पक्षकारों को न्यायलय दिलाने का काम युद्ध स्तर पर करें। इसी का परिणाम रहा कि बालकोनगर टीआई राकेश मिश्रा के मार्गदर्शन में रजगामार चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने उपरोक्त गुम इंसान क्रमांक 8/22 के मामले में त्वरित गति से खोजबीन शुरू किया। उधर लापता हुई नवविवाहिता का पति भी खोज-खोजकर परेशान हो गया था। अंतत: परिजनों एवं पुलिस की संयुत खोजबीन का परिणाम यह निकला कि पारिवारिक विवाद में घर से आकर कोरबा रेलवे स्टेशन में तीन दिनों से रह रही दुल्हन सकुशल मिल गई। जिसे चौकी पुलिस ने दस्तेयाब कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *