2 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिला

जगदलपुर। मेडिकल कॉलेज डिमारपाल अस्पताल में कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच 02 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का कोरोना एंटीजन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से वार्ड में हड़कंप मच गया, वहीं मरीजों के परिजनों ने पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद काफी हंगामा भी किया। इसके अलावा एक दिन पहले जिस एमबीबीएस की छात्रा को छुट्टी दिया गया था, उसका भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से हॉस्टल में दहशत फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज डिमारपाल अस्पताल के मेल मेडिकल वार्ड 01 में बीती रात दरभा के चिड़पाल में रहने वाले 65 वर्ष वृद्ध को 19 जनवरी को भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी 20 जनवरी की रात में मौत हो गई, मौत के बाद जब मरीज का एंटीजन टेस्ट किया गया, तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया, वही परपा के ग्राम चिड़मुड़ में रहने वाला एक 30 वर्षीय युवक को 20 जनवरी को भर्ती किया गया, भर्ती करने के कुछ घंटे के अंदर ही उसकी मौत हो गई, मौत के बाद उसका भी कोरोना एंटीजन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया, देर रात शव को मेकॉज में रखवाया गया है।
इसके अलावा 03 अन्य लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं दो दिन पहले एक 2018 बैच की एमबीबीएस छात्रा को भर्ती किया गया था, गुरुवार की सुबह उसे डिस्चार्ज देने के बाद उसका आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया, छात्रा का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसुलेट कर दिया गया है।
मेकाज में आरटीपीसीआर टेस्ट करने वाले स्टाफ रोजाना वार्ड में सैम्पल नही ले रहे है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि जिस एमबीबीएस छात्रा का रिपोर्ट पॉजिटिव आया, उसके लिए लेटर भी बनाया गया था, लेकिन सैम्पल लेने कोई भी नही आया, लेकिन 01 दिन बाद जब उसका टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। स्टाफ की कमी के चलते बफर वार्ड को बन्द कर दिया गया है, जिसके चलते मरीजों को अन्य वार्डों में सीधे भर्ती किया जा रहा है, जिसके कारण कौन पॉजिटिव है, इसका पता टेस्ट के बाद ही चल रहा है।
मेकॉज अधीक्षक डॉ. टीकू सिन्हा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव छात्रा को आइसुलेट कर दिया गया है, वहीं दोनों शवों को पुलिस को सौप दिया गया है, आने वाले दिनों में फिर से बफर वार्ड चालू करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *