रायपुर। डीकेएस अस्पताल के रेडियोलाजीकल सेंटर के आफिस के अंदर घुसकर नगदी रुपए और कम्प्यूटर, स्टेशनरी चोरी करने की रिपोर्ट थाने में दर्ज हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रेडियोलाजीकल सेंटर डीकेएस अस्पताल के सुपरवाईजर राकेश नेताम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 15 से 16 जनवरी के मध्य रेडियोलाजी डिपार्टमेंट में चोरी की घटना हुई जिसमें चोरों द्वारा डिपार्टमेंट के अंदर से कम्प्यूटर, स्टेशनरी व नगद कैश की चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसकी जानकारी अगले दिन प्राप्त हुई। पूरी वारदात सीसी टीवी कैमरे से कैद हो गई है। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुटी है।