रायपुर। शहर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में सूने मकान का ताला तोड़कर नगद रुपए और सोने—चांदी की चोरी का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बोरिया खुर्द आरडीए कालोनी निवासी श्रीमती गुंजा बांधे 31 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 16 जनवरी को वह अपने मकान में ताला लगाकर सपरिवार अपनी दीदी के गांव आरंग गई थी। गांव जाते समय मकान का एक चाबी अपने पड़ोसी को देकर गई थी। दूसरे दिन पड़ोसी ने कॉल कर बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। साथ ही अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा है। गूंजा बांधे ने वापस घर आकर देखा तो गुल्लक तोड़कर उसमें रखा करीब 10 हजार रुपए, आलमारी से 30 हजार रुपए और सोने का लॉकेट, पायल समेत घर में रखा राशन कुल 55 हजार रूपए अज्ञात चोर ने पार कर दिए। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।