राधारानी के पुण्य चरण दर्शन आज

रायपुर

अंतरराष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा एक दिवसीय श्री राधाष्टमी महामहोत्सव का आयोजन शनिवार को श्रीश्रीराधा रास बिहारी मंदिर अलोपी नगर टाटीबंध में किया गया है, जिसका शुभारंभ प्रात: 4:30 बजे मंगल आरती से होगा।

इस्कॉन की ओर से लाइफ मेंबर प्रवीण जैन ने बताया की राधाष्टमी का उल्लासपूर्ण आयोजन पूरे विश्व में मौजूद समस्त इस्कॉन मंदिरों में एक साथ होता है एवं इस दिन का राधा-कृष्ण भक्तों को पूरे वर्ष भर इंतजार रहता है। चूंकि श्रीराधारानी के पुण्य चरण दर्शन केवल राधाष्टमी के दिन ही होते हैं। इस्कॉन प्रमुख सिद्धार्थ स्वामी के मार्गदर्शन में इस भक्तिमय एवं भव्य आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। जिसमें प्रमुख रूप से सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक राधारानी के चरण दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

इस्कॉन मंदिर में अन्य कार्यक्रमों के अंतर्गत सुबह 5 बजे तुलसी पूजा, 8:30 बजे श्रृंगार दर्शन एवं तत्पश्चात गुरु पूजा, 9 बजे से राधारानी गुणगान, 11:30 बजे महाभिषेक, छप्पन भोग अर्पण और राजभोग आरती 12.30 बजे से समूह प्रसादम कर आयोजन किया गया है।