सूर्यांश मिश्रा का स्क्वैश अंडर 14 में चयन

रायपुर

सूर्यांश मिश्रा का स्कूली स्क्वैश अंडर 14 टीम में चयन हुआ है। 20 से 23 अक्टूबर तक रायपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के लिए बूढ़ापारा स्थित स्क्वैश हॉल में रायपुर संभाग की स्क्वैश अंडर 14 अंडर 17 और अंडर 19 की टीम का चयन किया गया जिसमें होलीक्रॉस स्कूल बैरन बाजार रायपुर के कक्षा 6 के छात्र सूर्यांश मिश्रा का चयन अंडर 14 स्क्वैश टीम में हुआ है। सूर्यांश पढ़ाई में भी मेधावी छात्र है। सूर्यांश समाजसेवी व अनुराग मोमेंटो हाउस के संचालक अनुराग मिश्रा के पुत्र है।