नारायणपुर। जिले के तुरठा ग्राम पंचायत के आश्रित गांव कलेपाल में आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़े 05 मवेशियों की मौत हो गई। बस्तर संभाग में विगत 01 सप्ताह से मौसम में हुए बदलाव से हो रही बारिश-ओले और आकाशिय बिजली गिरने का सिलसिला जारी है। बीजापुर जिले में भी आकाशिय बिजली गिरने से 12 मवेशियों की मौत हो गई थी। पशु पालक झिंगरु ने बताया कि बीती रात तेज हवाओ के साथ बारिश हो रही थी कि अचानक पेड़ के नीचे खड़े 05 मवेशियों पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। मृत मवेशी ग्राम के ही झिंगरु एवं गांडो राम के है। मवेशियों की मौत की जानकारी राजस्व विभाग को दी गई है,पटवारी मुआवजा प्रकरण की तैयारी कर रहे हैं।