कांकेर। जिले में महामारी अनियंत्रित होती जा रही है, शनिवार को स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार 131 लोग कोरोना संक्रमण के चपेट में आ गए। शहरी क्षेत्र में एक बार फिर 43 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं पर ग्रामीण क्षेत्रों में 88 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं । जिले में एक्टीव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 372 पहुंच गई है। वहीं पर 44 लोग स्वस्थ्य भी हो चुके हैं।