जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमना हुआ महंगा, तीन गुना बढ़ा शुल्क

नैनीताल
 उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने वालों की संख्या में हर साल इजाफा होता दिखाई दे रहा है। अब जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आने वाले पर्यटकों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने तीन गुना शुल्क बढ़ा दिया है। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने के लिए अब तीन गुना ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने के लिए देशभर से लोग पहुंचते हैं। पार्क घूमने के लिए 950 रुपये खर्च करने होते हैं। चार घंटे का डे विजिटर कॉर्बेट के झिरना, बिजरानी, दुरागादेवी, पाखरो, ढेला, गर्जिया जॉन में डे विजिट शामिल है। अब डे विजिट के शुल्क में तीन गुना ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। जो डे परमिट एक हजार का मिलता था, वो अब तीन हजार रुपये का मिलेगा।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने रात्रि विश्राम के लिए बनाए गए गेस्ट हाउस का शुल्क भी तीन गुना कर दिया है। पार्क प्रशासन ढिकाला, ढेला, बिजरानी और जॉन में पर्यटकों के लिए रात्रि विश्राम की सुविधा देता है। जहां अब पर्यटकों को तीन गुना पैसा देना होगा। डे सफारी के रेट इस आदेश के तुरंत बाद लागू कर दिए गए हैं। वहीं, रात्रि विश्राम की सुविधा के लिए आने वाले सीजन 15 नवंबर से नया शुल्क लागू होगा। 2009 में इससे पहले शुल्क बढ़ाया गया था।