छत्तीसगढ़ की संगीता ने दक्षिण कोरिया में फहराया देश का झंडा

रायपुर

छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी संगीता राजगोपालन ने दक्षिण कोरिया में आयोजित वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर न सिर्फ राज्य का बल्कि देश का नाम रोशन करते हुए देश का झंडा फहराया।

जिओन्जू (दक्षिण कोरिया) में 11 से 17 सितम्बर तक हुई 13वीं वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में संगीता ने पदक की दस्तक तभी दे दी थी, जब उन्होंने द्वितीय चक्र में इंग्लैंड की बैट्टी ब्लेयर को तीन सेटों के मुकाबले में परास्त किया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने नीदरलैंड की एलिजा कून को सीधे सेटों में हराया। सेमीफाइनल में वे जापान की कुशियामा से परास्त हो गई लेकिन देश के लिए पदक पक्का कर दिया। राज्य के बैडमिंटन खिलाडि?ों में संगीता की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया है।