मंत्री सुश्री मीना सिंह ने उमरिया में हितग्राहियों को किये हितलाभ वितरित

भोपाल

जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने उमरिया जिले के ग्राम पंचायत ताला में हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये। उन्होंने ग्रामीणों के बीच पहुँचकर शासन की योजनाओं की जानकारी दी। मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना जैसी अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। सरकार सबका साथ-सबका विकास की मंशा से काम कर रही है।

मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, स्व-रोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कृषि के क्षेत्र में सिंचाई सुविधाएँ बढ़ी हैं, समय पर खाद, समर्थन मूल्य पर खरीदी और आधुनिक यंत्रों के प्रयोग से कृषि लाभ का धंधा बन गया है।

मंत्री सुश्री सिंह ने तेंदुपत्ता संग्राहकों को पानी की बॉटल, साड़ी, जूते, चप्पल प्रदान किए और सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र, पेंशन पत्र और लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।