4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं पता लगे चोरों का

 टीकमगढ़
बम्होरी खास के राम जानकी मंदिर में 16 तारीख को हुई राम भगवान राम एवं माता सीता जी की प्रतिमाओं की चोरी का सुराग आज तक नहीं लगा पाई पुलिस चार दिन बीत जाने के बाद जबकि पास ही में बानपुर में हुई चोरी का खुलासा बानपुर पुलिस कर चुकी है जबकि दोनों चूड़ियां साथ हुई थी अगर पुलिस द्वारा शक्ति नहीं की गई

 तो कैसे भगवान की मूर्तियां मिलेगी एवं चोरी का खुलासा होगा पुजारी राजेंद्र नायक का कहना है कि अगर 20 तारीख तक किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिलती तो उग्र प्रदर्शन होगा और क्षेत्र की विप्र समाज एवं सभी संगठन शामिल होंगे आज पुलिस अधीक्षक रोहित कस्बानी राम जानकी मंदिर पहुंचे और मौके पल्लू से जानकारी ली और उन्होंने आश्वासन दिया साथ में जल्दी चोरों को पकड़ा जाएगा