महापौर ने किया सीसी रोड के लिए भूमिपूजन

भिलाईनगर। निगम भिलाई-चरौदा के निर्वाचित जनप्रतिनिधि एकमत से क्षेत्र के विकास के लिए सजग है। विगत दो वर्षों के कार्यकाल में कई ऐसे कार्य प्रारम्भ किए गए जो कि जनहित में अति आवश्यक थे। आने वाले समय में प्रयास रहेगा कि जहाँ विकास कार्य शुरू नहीं हो पाए हैं वहां के लिए प्रस्ताव तैयार कर राशि के लिए शासन को भेजा जावेगा। उपरोक्त बातें महापौर चन्द्रकान्ता माण्डले ने वार्ड-22 हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी चरौदा में सी.सी. रोड निर्माण कार्य के भूमिपूजन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधा प्राप्त करना जनता का अधिकार है। आवागमन के लिए सडक़ के साथ-साथ शुद्ध पेयजल, पानी निकासी के लिए नाली का होना अत्यन्त जरूरी है। इन सुविधाओं को सुलभ तरीके से उपलब्ध कराना निगम का कर्तव्य है। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं है। अधोसंरचना मद से 8 लाख की लागत से उक्त कॉलोनी मे सी.सी. रोड निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर पार्षद एवं एम.आई.सी. सदस्य किशोर साहू, पूर्व एल्डरमेन कीर्ति नायक, एम. अरूणा, नारायणी चन्द्रवंशी, प्रकाश, सलीम खान, राकेश श्रीवास्तव, राकेश सिंह, राहूल श्रीवास्तव, आनन्द भीम सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *