भिलाईनगर। भारतीय श्वेत क्रान्ति के जनक डॉ.वर्गीज कुरियन के 98वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय दूध दिवस पर कल्याण सेवा जनजागृति संगठन द्वारा वार्ड 38, शहीद वीर नारायण सिंह नगर एवं वार्ड 25 संतोषी पारा के श्रमिक क्षेत्र में जाकर गरीब समुदायों के बच्चों को विटामिन ए एवं डी युक्त सहकारी देवभोग दूध का वितरित किया गया। राष्ट्रीय दूध दिवस के इस मौके पर संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील के उपस्थिति में संगठन के सदस्यों ने बाजार में बिक रहे दूषित दूध के खिलाफ अंकुश लगाने के लिए आवाज उठाने का संकल्प लेते हुए स्वस्थ एवं सुरक्षित के लिए रोज एक गिलास शुद्ध दूध पिएं अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया। यह अभियान आम जनता को प्रेरित करने के लिए किसी ऐसे व्यक्ति को एक गिलास दूध दान में देने का भी निर्णय लिया गया जिसे सही मायने में इसकी जरूरत हैं। इस अवसर पर संगठन के सुमित्रा मांझी, उर्मिला, इंद्रासन, शिबू, केडी राजू, गोविंद माझी, मोहन रेड्डी, उज्जवल सेन, अमरजीत सिंह, राजू पाल, करमजीत कौर सहित अनेकों उपस्थित थे।