क्यूसीएफआई ने फेरो स्क्रैप निगम को 5-एस प्रमाणपत्र से किया सम्मानित

भिलाईनगर। क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इण्डिया, भिलाई चैप्टर द्वारा फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के भिलाई इकाई के 5-एस प्रमाणन हेतु प्रारम्भिक ऑडिट व मार्गदर्शन किया गया। जिसके फलस्वरूप फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के भिलाई इकाई ने 5-एस प्रणाली के विभिन्न मापदंडों को पूर्ण करने में सफल हुआ। क्यूसीएफआई भिलाई चैप्टर के सचिव एवं क्यूसीएफआई के निदेशक जी.पी.सिंह के नेतृत्व में भिलाई चैप्टर टीम ने एफएसएनएल के विभिन्न कार्यस्थलों का समय-समय पर निरीक्षण किया तथा इस हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंटेशन तैयार करने में मदद की। एफएसएनएल ने भिलाई चैप्टर के मार्गदर्शन में 5-एस हेतु विभिन्न कार्यों को बेहतरीन ढंग से अंजाम दिया।
एफएसएनएल की इस तैयारी को क्यूसीएफआई के हैदराबाद हेडक्वाटर से पधारे लीड ऑडिटर एवं संयुक्त निदेशक व्ही.के.बी.दास ने फाइनल ऑडिट में खरा उतरने पर फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के भिलाई इकाई को वर्कप्लेस मैनेजमेंट के तहत 5-एस प्रमाणपत्र देने की अनुशंसा की।
प्रमाणपत्र वितरण समारोह में क्यूसीएफआई भिलाई चैप्टर के सचिव एवं क्यूसीएफआई के निदेशक जी.पी.सिंह, क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इण्डिया, हैदराबाद के संयुक्त निदेशक एवं लीड ऑडिटर व्ही.के.बी.दास एवं फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड, निगमन कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक प्रचालन प्रभाकर सिंह ठाकुर तथा सहायक महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन पंकज त्यागी सहित क्यूसीएफआई, भिलाई चैप्टर के सुनील देशमुख, व्ही.के.चौधरी एवं एफएसएनएल भिलाई इकाई के अधिकारी व कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *