अवैध मदिरा विक्रय, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए टीम गठित करने के निर्देश

धमतरी ।प्रदेश में नगरीय निकाय निर्वाचन-2019 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा होते ही नगरीय निकायों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी रजत बंसल ने आज मंगलवार की दोपहर स्वॉन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में नगरपालिक निगम धमतरी सहित जिले की नगर पंचायतों में पदस्थ मुख्य नगरपालिका अधिकारियों की संक्षिप्त बैठक लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आसन्न चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मदिरा के अवैध विक्रय, भण्डारण और परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए आबकारी विभाग की टीम गठित करने के निर्देश उन्होंने दिए।
इसके अलावा विधानसभा निर्वाचन की तर्ज पर फ्लाइंग स्क्वॉड तैयार कर चेक पोस्ट पर अधिकारियों को तैनात करने के लिए निर्देशित किया, जिसमें राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से सम्मिलित रहेंगे। इसी तरह स्थैतिक निगरानी दल गठित कर गतिविधियों पर सूक्ष्मता से निगहबानी करने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए। उन्होंने आदर्श आचरण संहित के प्रभावी होने के मद्देनजर नगरीय निकाय क्षेत्रांतर्गत आने वाले शासकीय विश्राम गृहों का उपयोग राजनीतिक गतिविधियों एवं कार्यों के लिए किसी भी सूरत में मुहैया नहीं कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा नगरीय निकाय क्षेत्रांतर्गत राजनैतिक एवं उससे संबंधित पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स और दीवार लेखन को निर्धारित समय-सीमा में हरहाल में हटवाने या ढंकवाने की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही निकाय क्षेत्रांतर्गत आने वाले शासकीय भवन-भवनादि को विवाह एवं किसी प्रकार के उत्सव के लिए किराए पर देने के लिए रसीद अवश्य काटने के निर्देश दिए, जिसमें भवन लेने के प्रयोजन और राशि का उल्लेख अनिवार्य रूप से हो। बैठक में उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि नगरीय निकाय निर्वाचन का दायरा सीमित रहता है, इसलिए इसमें ड्यूटी हेतु ऐसे कर्मचारियों को लें, जो शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हों। रैली, सभा आदि की अनुमति के लिए राजनैतिक दलों से प्राप्त आवेदनों पर पुलिस और संबंधित एसडीएम गहन अध्ययन के उपरांत ही आदेशित करें। इसके अलावा नामांकन की पूरी प्रक्रिया और मतों की गणना के लिए राजस्व विभाग के अनुभवी कर्मचारियों की ही ड्यूटी लगाए जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया। उन्होंने निगमायुक्त एवं सभी सीएमओ आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन करने तथा आवश्यक होने पर उच्च कार्यालय से समन्वय स्थापित कर शंका का विवेकपूर्ण ढंग से समाधान करने पर जोर दिया। इस अवसर पर एस.पी. बी.पी. राजभानू, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल, नगर निगम के आयुक्त आशीष टिकरिहा सहित जिले की सभी नगर पंचायतों के सी.एम.ओ. उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *