हेलमेट लगाने और यातायात के प्रति लोगो को जागरूक करने यातायात पुलिस ने की कार्यवाही
धमतरी । यातायात पुलिस द्वारा लोगो को यातायात नियमों को पालन करने एवं यातायात के नियमों को दुसरे को भी पालन कराने को लेकर यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले पुलिसकर्मियों का चालान काटा। यातयात के इस चलानी कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। चलानी कार्रवाई के दौरान यातायात पुलिस ने 6 पुलिसकर्मियों का चालान काटा।
धमतरी में पुलिस प्रशासन द्वारा लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत यातायात पुलिस लायसेंस और बिना हेलमेट के वाहन ना चलाने के लिए बताया गया। इसके साथ ही हेलमेट के फ ायदे के बारे में लोगो को बताकर उन्हें हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। वही आज आम लोगो को यातायात नियमों और हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए यातयात पुलिस ने जनपद पंचायत कार्यालय के पास बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले पुलिसकर्मियों का चालान काटा। इस दौरान प्रत्येक पुलिसकर्मियों से 500- 500 रुपये का चालान काटा गया। इस चलानी कार्रवाई के दौरान डीएसपी सारिका वैध और यातायात प्रभारी सूबेदार रेवती वर्मा मौजूद रही ।