धमतरी । इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा धमतरी कलेक्टर एवं अध्यक्ष रजत बंसल के आदेशानुसार जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने एवं सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए मनीषा ठाकुर एएसपी के निर्देशन जिला संगठक प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व यातायात प्रभारी रेवती वर्मा के मार्गदर्शन में रेडक्रास वालेटियर्स एवं काउंसलर के द्वारा धमतरी शहर के अर्जुनी मोड़, सिहावा चौक, मकई चौक, रत्नाबांधा चौक, अंबेडकर चौक में 18 नवम्बर से 30 नवम्बर 2019 तक यातायात नियमों के पालन करने जन-जागरूकता के तहत अनेक माध्यम का प्रयोग करते हुए अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके तहत आज चौक चौराहो में जो टैऊफिक नियम का पालन कर रहे है उन्हे गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया एवं जो टैऊफिक नियम का उल्लघंन कर रहे ऐसे लोगो को लज्जित करने के दृष्टिकोण से गुलाब फूल देकर जागरूकता लाने का प्रयास किया गया जिसमें लगभग 75 प्रतिशत लोग जो रान्ग साईड में जा रहे थे वे गुलाब फूल को देखते ही वापस सही दिशा में जाने के लिए मुड़ते हुए नजर आये। इस अवसर परएवं उनकी टीम के साथ बठेना नर्सिंग स्कूल ऑफ कालेज धमतरी, शास.कन्या.महाविद्यालय धमतरी, नवीन.कन्या.शाला बठेना, आदर्श.कन्या.शाला धमतरी, छ.ग.सरस्वती.ज्ञान मंदिर बठेना, माही.स्कूल आफ नर्सिग दानीटोला ओरेकल पब्लिक स्कूल धमतरी विद्याकुंज.हटकेशर धमतरी, शास.पी.जी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी, सर्वोदय इंग्लिश हायर सेकण्डरी स्कूल धमतरी डॉ.शोभाराम.देवांगन उमावि धमतरी वन्देमातरम.स्कूल धमतरी शास.हा.से.स्कूल गोकुलपुर सरस्वती.ज्ञान.मंदिर रामसागरपारा धमतरी शास.पालीटेनिक कालेज रूद्री धमतरी के रेडक्रास वालेटियर्स जन-जागरूकता लाने में सहभागिता प्रदान कर रहे हैं। उक्ताशय की जानकारी प्रदीप कुमार साहू जिला संगठक ने दिया ।