कोरोना अपडेट : 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार नए मामले, ओमीक्रॉन के 670

नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, साथ ही ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6358 नए केस सामने आए हैं, वहीं, 293 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6450 लोग कोरोना से ठीक होकर घर वापस लौटे। देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 75,456 है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,80,290 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 64501 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 42 लाख 43 हजार 945 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में मंगलवार को कोरोना के 6358 नए मामले सामने आए। वहीं अब देश भर में कोरोना के 75,456 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी रेट 98.40 प्रतिशत है।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 142 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 72 लाख 87 हजार 547 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 142 करोड़ 46 लाख 81 हजार 736 डोज़ दी जा चुकी हैं।
ओमिक्रॉन वैरिएंट और भी ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है। अब इसका संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है। सोमवार को अब तक के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए। एक ही दिन में 135 नए मामले सामने आए, जिसके बाद देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 670 पहुंच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *