सरदा में स्टील प्लांट की स्थापना के लिए जनसुनवाई का ज़बरदस्त विरोध

बेमेतरा। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सरदा में स्टील प्लांट की स्थापना के लिए आज बुलाई गई जनसुनवाई का क्षेत्र के किसान पुरजोर विरोध दर्ज किये हैं । इस सम्बंध में किसान नेता योगेश तिवारी ने जनसुनवाई अध्यक्ष को कहा कि बेमेतरा कृषि प्रधान ज़िला है छतीसगढ में एक ही ज़िला है। जहां अभी तक एक भी प्लांट स्थापित नहीं हुआ। यहाँ की शुद्ध वातावरण को क्यों दूषीत करना चाहते है। अगर आप चाहते है यहाँ प्लांट लगाना है तो शक्कर कारख़ाना, फुड प्रोसेसिंग प्लांट लगाएं मगर प्रदूषण वाले प्लांट नहीं लगने देंगे। आसपास के सैकड़ों गाँव के किसानों को प्लांट के खोलने का विरोध किया।किसान नेता के अनुसार क्षेत्र के किसान आज के जनसुनवाई को स्थगित करने के साथ गांव में स्टील प्लांट की स्थापना नही होने की मांग कर रहे थे लेकिन जिला प्रशासन अड़ियल रवैया अपनाए हुए है । बेमेतरा के कई गांवो में प्लांट स्थापना की तैयारी में है।
किसान नेता ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव के दौरान क्षेत्र में कृषि आधारित फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट स्थापना का वादा किया था, वर्तमान में बेमेतरा विधानसभा के किसानों की मांग को तवज्जो न देकर, राज्य सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुचा रही है। सरदा में स्टील प्लांट के लिए राज्य सरकार का उद्योपतियों से एमओयू किया जाना, क्षेत्र की जनता के साथ धोखा है। सरदा के अलावा बेरला के कई गांवो में प्लांट स्थापना की तैयारी की जा रही है । ऐसी स्थिति में कृषि को काफी नुकसान पहुचेगा । क्योकि जहां भी उद्योगों की स्थापना हुई है, वहां कृषि पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है । किसानों को अपनी जमीन छोड़नी पड़ी है, यहां राज्य सरकार किसानों के हितों को दरकिनार कर रही हैं। बेमेंतरा में जहां भी जनसुनवाई का पुरजोर विरोध किया जाएगा । जरूरत पड़ने पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *