28 से 30 दिसंबर को अपरान्ह 3 से 4 बजे के बीच फोन करके करा सकते हैं रिकाॅर्डिंग,
जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री बघेल लोकवाणी में इस बार युवा सपने और छत्तीसगढ़ पर बातचीत करेंगे। इस संबंध में आकाशवाणी रायपुर के दूरभाष नंबर पर 28,29 एवं 30 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे तक सवाल रिकार्ड कराए जा सकते है। सवाल रिकार्ड करने के लिए 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर फोन करना होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 25वीं कड़ी का प्रसारण 9 जनवरी 2022 को होगा। लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक होगा।