नई दिल्ली। चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक पर मायावती ने नाराजगी जताई है। मायावती ने कहा, इस पर हमारी पार्टी का मत है कि ये बहुत महत्वपूर्ण मामला है और इसको जल्दबाजी में संसद से पास कराना ठीक नहीं है। केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी बनती थी कि संसद में पास कराने से पहले लोकसभा और राज्यसभा में इस पर खुली बहस होनी चाहिए।