मोदी आज वाराणसी में 870 करोड रूपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारम्भ करेंगे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी जाएंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वे वाराणसी के कारखियों में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण फूड पार्क में बनास डेयरी संकुल की आधारशिला रखेंगे। 30 एकड़ भूमि में फैली इस डेयरी के निर्माण पर लगभग चार अरब 75 करोड़ रुपए की लागत आएगी और इससे प्रतिदिन पांच लाख लीटर दुग्ध प्रसंस्करण की सुविधा होगी। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ होगी और क्षेत्र के किसानों के लिए नए अवसर उपलब्ध होंगे। श्री मोदी ने वाराणसी के रामनगर में दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के लिये बायोगैस आधारित बिजली उत्पादन संयंत्र की आधारशिला भी रखेंगे। यह संयंत्र की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *