भिलाईनगर। जिला एथलीट संघ एवं उत्थान एथलीट्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले 12 सदस्यों की टीम में तिरूपति में 23 स 25 नवंबर के बीच राष्ट्रीय अंतर जिला एथलीट प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें भिलाई के अंकित अहलावत अंडर 16 ने तावा फेंक में 45.74 मीटर तावा फेंक कर 520 टीमों के मध्य कांस्य पदक हासिल कर दुर्ग जिले का नाम गौरवांवित किया है। यह जानकारी टीम मैनेजर एंव कोच ई.टी.राज ने दूरभाष पर दी। अंकित की इस उपलब्धि पर उत्थान के अध्यक्ष वीरेन्द्र सतपथी, संरक्षक देवेन्द्र यादव, राजेन्द्र प्रसाद, गुमान ङ्क्षसंह, श्रीमती सुभद्रा सिंह, सतीश भास्करवार, अशोक देशमुख, चिन्तामणी साहू, किशोर साहू, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, सिद्धार्थ साहू, संघ के अध्यक्ष श्रीनिवासन, शंकर दलाई, प्रशिक्षक रविन्द्र देशमुख, राज एथलीट संघ के सचिव आर.के.पिल्लई ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।