दुर्ग। नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर कार्यशाला अधीक्षक वीरेंद्र ठाकुर और कर्मशाला गैरेज प्रभारी शौएब अहमद के मार्गदर्शन में वार्डो 53 न्यू आदर्श नगर,अटल आवास क्षेत्र समेत क्षेत्र का मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम ने मछरों से निजात दिलाने शनिवार की रात्रि फॉगिंग की । फॉगिंग का कार्य लगातार प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड में किया जा रहा है।निगम आयुक्त ने बताया कि वार्ड स्तर पर सफाई के साथ ही मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए फॉकिंग की जा रही है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की दृष्टि से शहर के प्रमुख मार्गों पर रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के तहत सड़कों की सफाई कर सड़क पर निरन्तर सफाई करवाया जा रहा है।