रायपुर। जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा बेमेतरा जिला अंतर्गत साजा विकासखण्ड में सुरही नदी पर बुधवारा एवं भोपारा में तटबंध निर्माण के लिए 3 करोड़ 67 लाख 37 हजार रूपए की प्रशासकीय मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार रायपुर को स्वीकृति दी गई है। सुरही नदी पर बुुधवारा में 2 करोड़ 12 लाख 87 हजार रूपए तथा भोजेपारा में 1 करोड़ 55 लाख 50 लाख रूपए की लागत से तटबंध सुरक्षा का कार्य कराया जाएगा।