युवा महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों से सजा माहौल

छत्तीसगढ़ी व्यजंनों की प्रतियोगिता में महिलाओं ने जीता दिल
विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव धमतरी के बाबू पंढरी राव कृदत इंडोर स्टेडियम में आयोजित
धमतरी। विकासखंड धमतरी का ब्लॉक स्तरीय आयोजित महोत्सव में 600 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा। स्थानीय बाबू पंढरी राव कृदत इंडोर स्टेडियम में विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव में प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में आयोजित प्रतियोगिता में अपने हुनर की प्रस्तुति से समां बांध दिया। आज यहां शास्त्रीय गायन, गिटार ,तबला, हारमोनियम, लोकगीत लोक नृत्य, कबड्डी, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, विविध वेशभूषा, सितार, बांसुरी, मृदंगम, ओडिशी, कत्थक में कुल प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि धमतरी विधायक रंजना साहू उपस्थित रहीं और उन्होंने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए पूरी तन्मयता से प्रतियोगिता में भाग लेने पर बल दिया। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि यहां से चयनित प्रतिभागी आगे जिला, फिर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर जिले का नाम रोशन करें। इस मौके पर उपस्थित महापौर अर्चना चौबे ने भी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो यहां सभी प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई- 15 से 40 तथा 40 से ऊपर के आयु वर्ग हेतु। इसी आधार पर विविध प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन किया गया।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ी व्यंजनों में 40 से ऊपर की श्रेणी में प्रथम स्थान पर सूर्यप्रभा चेटियार, 15 से 40 आयु वर्ग में श्रीमती मेघा सिंह चंदेल, पहले स्थान पर रहीं। इसी तरह वेशभूषा में प्रथम मुनीजा हुसैनी, द्वितीय महिमा साहू, 40 वर्ष की श्रेणी में प्रथम प्रदीप साहू, दूसरे स्थान पर ईश्वर लाल, शास्त्रीय गायन में प्रथम साक्षी मिश्रा दूसरे स्थान पर यशवंत साहू, गिटार में प्रथम अतुल सिंह, ओमेश कुमार द्वितीय, हारमोनियम वादन में प्रथम धनेंद्र कुमार, दूसरे स्थान पर लक्ष्मी नारायण, 40 से अधिक में प्रथम श्रवण कुमार सिन्हा, द्वितीय भानुमति साहू, सितार वादन में साक्षी मिश्रा, बांसुरी वादन में पहला गितिष साहू, द्वितीय शिवम कुमार साहू, मृदंगम में नवीन सोनी, तबला में प्रथम अपूर्व विश्वकर्मा व द्वितीय समीर सिन्हा, 40 आयु श्रेणी से अधिक में रविकांत गजेंद्र प्रथम, द्वितीय ईश्वर लाल, कत्थक में प्रथम परिधि गजेंद्र, द्वितीय कलेश्वरी साहू, सितार वादन 40 से अधिक में वीरेंद्र साहू विजयी रहे।
इसी प्रकार कबड्डी प्रतिस्पर्धा में 40 वर्ष से कम वर्ष बालिका में प्रथम स्थान पर छाती की टीम, द्वितीय सोरम, 40 वर्ष से कम कबड्डी स्कूली बालक प्रथम झिरिया, दूसरे स्थान पर शंकरदाह की टीम विजयी रही। इसी तरह अब कल रविवार 24 नवम्बर को यहां खेलकूद की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इनमें खोखो, तत्कालीन भाषण, निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला, भौंरा, गेड़ी, फुगड़ी, एकांकी नाटक, रॉक बैंड के अलावा आदिवासी विकास विभाग के राष्ट्रीय आदिवासी महोत्सव के तहत विकासखण्ड स्तरीय आदिवासी नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक जिला पंचायत के सी.ई.ओ. विजय दयाराम के. सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *