नई दिल्ली। संसद शीतकालीन सत्र में विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में सरकार ने कृषि कानून वापसी बिल पेश कर दिया। विपक्ष ने हालांकि चर्चा की मांग करते हुए काफी हंगामा किया। लेकिन, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हंगामे के बीच बिल पेश कर दिया। और स्पीकर ने बहुमत के आधार पर बिल वापसी पास कर दिया। बिल वापसी पास होते ही स्पीकर ओम बिड़ला ने दो बजे तक सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी।