रायपुर। रायपुर पुलिस ने नशे के सौदागर को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 8 किलो गांजा बरामद किया है। मुखबिर की सूचना पर आजाद चौक पुलिस ने स्कूटर में छिपाकर रखा गांजा बरामद किया। आरोपित राजकुमार सोनकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के थाना रामपुर क्षेत्र भीमपुरा गांव का निवासी है वह वर्तमान में रायपुर के लोधीपारा में रहता है। वह लाखेनगर मेें एक मंदिर पर था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।