मंत्री साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन में हुए शामिल, किया पत्रिका का विमोचन
धमतरि। गृह, धर्मस्व पर्यटन एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बतौर मुख्य अतिथि शुक्रवार को तहसील साहू समाज भवन कुरुद में आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं साहू संवाद पत्रिका विमोचन कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
तहसील साहू संघ कुरुद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में धमतरी के अलावा अन्य जिलो के भी सामाजिक बंधु शामिल हुए। उक्त सम्मेलन में कुल 615 विवाह योग्य युवक-युवतियों का पंजीयन किया गया था जिनमे 10 तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल थी। जिसमे से करीब 150 की संख्या में युवक.युवतियों ने उपस्थित होकर मंच से अपना परिचय भी दिया। समारोह को संबोधित करते हुए गृह मंत्री साहू ने कहा कि प्रदेश में यह समाज बहुसंख्यक है। इस समाज का संगठन काफी पुराना है जो भी सामाजिक नियमावली बनाते हैं उसे लागू भी होना चाहिए। वर्तमान समय के हिसाब से समाज के अंदर व्याप्त कुरीतियों को दूर करना होगा एवं रूढ़ीवादी परंपरा को तोडऩा व महिला संगठन को भी मजबूत बनाना होगा। केबिनेट मंत्री साहू ने समाज की एकता एवं संगठन की मजबूती के लिए लोगों को आगे आने का आव्हान किया। उन्होंने परिचय सम्मेलन में आये युवक युवतियों को अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिनकी भी यहां जोड़ी बने वे खुशीपूर्वक अपना दांपत्य जीवन बिताएं। आप सभी समाज के लिये संगठित होकर कार्य करें जिससे देश भी मजबूत हो साथ ही समाज को नई दिशा देने के लिये हम सभी को सदैव प्रतिबद्ध रहना चाहिये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने समाज मे खानए पानए परिधानए स्वालम्बनए संस्कार एवं आपदा प्रबंधन पर अपने सारगर्भित उद्बोधन में समाज को जुड़कर रहने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने बहुसंख्यक साहू समाज के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग की संख्या प्रदेश में 52 प्रतिशत होकर आरक्षण केवल 14 प्रतिशत ही रहने से भावी पीढ़ी का भविष्य को अंधकार में होना बताया। उन्होंने मंच के माध्यम से प्रदेश सरकार से तेली बोर्ड का गठन करने ताकि साहू समाज अपने पारम्परिक व्यवसाय से जुड़कर स्वालम्बन की दिशा में आगे बढ़ सके एवं गौरक्षा एवं जैविक खेती के बढ़ावा हेतु प्रत्येक जिलों में कम से कम 5000 की संख्या में गौवंश के पालन हेतु गौ अभ्यारण बनाये जाने की मांग रखी। स्वागत उद्बोधन में तहसील साहू समाज के अध्यक्ष डॉ राधेश्याम साहू ने भविष्य में तहसील साहू समाज द्वारा आदर्श सामुहिक विवाह आयोजित किये जाने हेतु सहयोग करने एवं तहसील साहू समाज भवन कुरुद के प्रांगण को सीसीकरण के साथ स्थायी शेड निर्माण के लिए मुख्य अतिथि के समक्ष मांग पत्र रखा। कार्यक्रम को प्रदेश संरक्षक साहू समाज विपिन साहू, जिलाध्यक्ष दयाराम साहू, पूर्व विधायक द्वय डॉ चंद्रहास साहू एवं लेखराम साहू ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री एवं अन्य अतिथियों द्वारा साहू संवाद पत्रिका का विमोचन भी किया गया साथ ही मंचस्थ अतिथियों को तहसील साहू समाज द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक गणेशराम साहू व आभार प्रदर्शन नारायण सिंह साहू ने किया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन साचिव मालक राम साहू, जिला उपाध्यक्ष मनीष साहू, तहसील संरक्षक नारायण सिंह साहू,गणेश राम साहू, सचिव लखन लाल साहू, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ साहू, उपाध्यक्ष तोरण साहू, अंकेक्षक घनश्याम साहू, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मीकांता साहू , हेमंत साहू, जनपद अध्यक्ष पूर्णिमा साहू, न्याय समिति सदस्य पाल्हन राम, उमाशंकर साहू, प्रमोद साहू,पुर्णेन्द्र देव साहू, गौतम साहू, राधा साहू, शारदा देवी साहू, गायत्री साहू, लुकेश्वर साहू, ठाकुर राम, गौतम साहू, नेतराम साहू, तेजन लाल, भन्नू लाल साहू, कृष्णा साहू सहित तहसील साहू समाज कुरूद, परिक्षेत्र साहू समाज बानगर, मौरीखुर्द, चिंवरी, दरबा, भखारा, कोर्रा, बगौद एवं नगर साहू समाज कुरूद के पदाधिकारी एवं स्वजातीय बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।