विखं स्तरीय नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल नगरी में हुआ संपन्न

धमतरी । नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल 2019 के तहत नगरी विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता 21 नवंबर को आयोजित किया गया। समापन कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के बतौर मुख्य आतिथिय मौजूद रहीं। इस प्रतियोगिता में नगरी विकासखंड के 11 सांस्कृतिक दलों ने हिस्सा लिया। दलों द्वारा विवाह, फसल कटाई, त्योहार तथा अन्य परंपरागत थीम पर आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। जहां विवाह थीम में पहला पुरस्कार कुमारी तृप्ति एवं टीम ने तथा दूसरा पुरस्कार उच्चतर माध्यमिक शाल छुही की टीम ने प्राप्त किया। वहीं त्योहार थीम पर प्रथम पुरस्कार कुमारी तृप्ति एवं टीम ने तथा द्वितीय पुरस्कार उच्चतर माध्यमिक शाला घठुला की टीम ने प्राप्त किया। इसी तरह फसल कटाई थीम पर पहला पुरस्कार कुमारी मंजुलता एवं टीम और ओपन केटेगरी में प्रथम पुरस्कार रूपराय एवं टीम सरइटोला ने और द्वितीय पुरस्कार रतन एवं टीम सरइटोला ने प्राप्त किया। बताया गया है कि प्रथम स्थान प्राप्त प्रतियोगी 30 नवंबर को कुरूद में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी, खेल अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *