आंगनबाड़ी के कुपोषित बच्चों के लिए आमदी के नागरिकों ने दिये 13200 रूपये की सहयोग

धमतरी । मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत् शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों, 15 से 49 वर्ष तक की बालिकाओं-महिलाओं के लिए कुपोषण तथा एनीमिया से लक्ष्य स्थानीय पोषक आहारों की विस्तृत जानकारी देते हुए एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग धमतरी के पर्यवेक्षक उषाकिरण चन्द्राकर ने नगर पंचायत आमदी में नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष, समस्त पार्षदगण तथा गणमान्य नागरिकों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को सार्थक बनाने का आहवान किया। इस अवसर पर नगर पंचायत आमदी के उपस्थित नागरिकों द्वारा स्वेच्छा पूर्वक 13200 रूपये एकत्रित कर आंगनबाड़ी के कुपोषित बच्चों को सुपोषित स्तर पर लाने के लिए दी गई। कुलदीप यादव द्वारा प्रतिदिन 5 लीटर दूध तथा 13200 रूपये की प्राप्त राशि से आमदी के पांच आंगनबाड़ी केन्द्रों में कुपोषित बच्चों के लिए दूध प्रदाय की जायेगी। इसी तरह प्रीति सुरेश कुम्भकार अध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर साहू, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत मनोज साहू, हेमन्त माला, गोदावरी साहू, लेखिश्वरी साहू, संतोषी साहू, पूरन लाल, सविता छाया, डिपेन्द्र साहू, घासूराम साहू, नारायण साहू, सरिता देवी, नूरज कुमार, ममता सोनवानी, सरोज साहू, कनिष्ठ यंत्री प्रेमलता देवांगन, नम्रता जाचक, फगन साहू, लोकेश्वरी साहू, नंद कुमार कोसरिया, सुरेश कुमार साहू, लोकेश्वरी साहू, प्रमिला साहू, जवाहर साहू, बिन्दु ध्रुव, इन्द्राणी देवांगन, उमेन्द्र ठाकुर, सोमदत्त साहू, व्यास नारायण साहू आदि दानदाताओं ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के सार्थकता के लिए सहयोग प्रदान की गई जिनकी सराहना नगर पंचायत के नागरिकों द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *