रायपुर। राजधानी पुलिस के हत्थे हुक्का डिलीवरी बॉय चढ़ गया, जो नशे का सामान डिलीवर करने जा रहा था। युवक के पास से हुक्का, तम्बाकू आदि जप्त किया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान डिलीवरी बॉय रंगे हाथ पकड़ा। टेमरी निवासी टेकचंद साहू से पुलिस ने 7 हुक्का व जर्दा तम्बाकू युक्त रॉ मटीरीयल, पाइप, कोक, सिगड़ी आदि जप्त किया है।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी टेकचंद साहू पहले कैफे में काम करता था। कैफे में हुक्का बंद हो जाने के बाद डिलीवरी का काम करने लगा और अपने पहचान के ग्राहकों को हुक्का सप्लाई करता था। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं आरोपी के खिलाफ कोत्पा एक्ट की कार्यवाही की जा रही है।