धमतरी। जिले में एक बार फिर चोरी की घटना सामने आई है। इस बार अज्ञात चोरों ने पूर्व विधायक हरषद मेहता के छोटे भाई दिलीप मेहता के घर को टारगेट बनाया और उनके घर से चोरों ने धावा बोलकर वहां रखे सामानों पर अपना हाथ साफ कर लिया है। बताया जा रहा है कि दिलीप मेहता और उनका परिवार निजी काम से मुंबई गए थे। सूने पड़े मकान को देख चोरों ने अपना हाथ साफ कर लिया। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि मकान से अज्ञात चोरों द्वारा कितने की चोरी की गई है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है।