नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज,रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात
के 82वें संस्करण को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपने विचार साझा करने का आह्वान किया है। आमतौर पर यह कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है, लेकिन इस बार यह चौथे रविवार को होगा जबकि अंतिम रविवार 31 अक्टूबर को है।
देशवासियों से मांगे थे सुझाव और विचार
मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क और आकाशवाणी समाचार और मोबाइल एप पर भी किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए लोगों से कार्यक्रम के लिए अपने सुझाव और विचार मांगे थे।
उन्होंने ट्वीट कर कहा था, `इस महीने मन की बात कार्यक्रम 24 तारीख को होगा। मैं आप सभी को इस महीने के एपिसोड के लिए अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं।