प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम जांच कर एक माह के भीतर देगी रिपोर्ट
रायपुर। राज्य सरकार ने राजधानी के डंगनिया स्थित छत्तीसगढ़ विद्युत मण्डल के मुख्यालय में बीते 13 नवंबर को आग लगने की घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय अंतर्विभागीय जांच समिति गठित की है। प्रमुख सचिव गृह तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास सुब्रत साहू इस जांच समिति के अध्यक्ष बनाए गए है। इसके साथ ही महानिदेशक अग्निशमन छत्तीसगढ़ व्ही.के.सिंह तथा छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के प्रबंध संचालक अब्दुल कैशर हक समिति के सदस्य बनाए गए है। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में समिति को आग की घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट एक माह के भीतर प्रस्तुत करने को कहा गया है।