पुलिस जवानों को वायु प्रदूषण से बचाने की पहल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं डॉ.सुधीर गांगेय ने दिये मास्क
भिलाईनगर। पुलिस जवानों को वायु प्रदूषण से बचाने के लिए मास्क प्रदान किया गया। यातयात पुलिस के जवान सभी मौसम में लगातार शहर की यातायात व्यवस्था हेतु चौक-चौहारों में ड्यूटी पर तैनात रहते है। चंूकि वर्तमान में फॉग का मौसम होने से वायु प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए 22 नवंबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव दुर्ग, अति.पुलिस अधीक्षक यातायात बलराम हिरवानी, अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटले की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस चिकित्सक डॉ.सुधीर गांगेय एम.डी. के द्वारा यातायात पुलिस जवानों के स्वास्थ्य के सुरक्षा की दृष्टिगत 170 नग मास्क यातायात के जवानों को वितरीत किया गया।
डॉ.गांगेय के द्वारा बताया गया कि, अभी वर्तमान में ठंड का मौसम की वजह से वायु में प्रदूषण की मात्रा अत्यधिक बढ़ जाती है एवं वाहनों से निकलने वाले धुंँऐ हमारे शरीर को बहुत अत्यधिक नुकसान पहुंँचाती है जिससे श्वास संबंधी बीमारी दमा, खासी, श्वास लेने में तकलीफ आदि के लक्षण बढ़ जाते है चूंकि यातायात पुलिस के जवान हमेशा इन्हीं वाहनों के धुंँऐ के बीच अपनी ड्यूटी निष्पादित करते है जिससे उनके स्वास्थ्य पर अधिक प्रभाव पड़ता है। यातायात के जवानों को इस नुकसान से बचाने के लिए 170 नग मास्क वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *