रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग के उरला दामाद पारा के पास कार हादसे में 3 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने इस घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। बता दें कि डोंगरगढ़ से मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा दुर्ग के अंजोरा-राजनांदगांव बायपास में उरला में हुआ है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल, 2 को उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है।