दुर्ग। दुर्ग के अंजोरा-राजनांदगांव बायपास में बड़ा हादसा हो गया। डोंगरगढ़ से मां बम्लेश्वरी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा दुर्ग के अंजोरा-राजनांदगांव बायपास में उरला में हुआ है। हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमे से 2 को उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु रायपुर से डोंगरगढ़ गए थे, लौटते वक्त हादसा हुआ। गाड़ी बायपास के बोगदा पुल में गिरी। सभी श्रद्धालु रायपुर के अश्वनी नगर के रहने वाले हैं। कुल 3 लोगों की मौत में एक ड्राइवर है, 2 अन्य लोग संभवतः गाड़ी पुल से गिरने की वजह से नीचे मौजूद ग्रामीण बताए जा रहे है।