नई दिल्ली। कोरोना मामलों को लेकर शुक्रवार का दिन राहत देने वाला रहा। एक बार फिर 20 हजार से कम दैनिक मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 19,740 नए मामले दर्ज किए गए हैं। दो दिनों के भीतर ही कोरोना के दो हजार मामले कम हुए हैं। इससे पहले गुरुवार को 21 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटे में 23,434 लोगों ने बीमारी को मात दी है, जबकि 245 लोगों की मौत हुई। वहीं, कोरोना के एक्टिव केसों में भारी कमी आई है। 2,36,643 एक्टिव केस के साथ ही अबतक देश में मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3.39 करोड़ के पार पहुंच गई । कोरोना के सक्रिय मामले 206 दिनों बाद सबसे कम हैं।