रायपुर। छत्तीसगढ़ के एकमात्र मीडिया गुरुकुल कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि में अंतिम वर्ष/सेमेस्टर की परीक्षा 4 अक्टूबर से होगी। इसके लिए विवि प्रबंधन ने सारी तैयारी पूरी कर ली। विवि में होने वाली यह परीक्षा ऑनलइन सम्पादित होगी। इसके लिए विवि प्रबंधन ने नियमावली जारी कर दी है।
विद्यार्थियों को परीक्षा संपन्न होने के तीन दिन के भीतर उत्तरपुस्तिका की मूलप्रति जमा करवाकर रसीद प्राप्त करनी होगी। इसके साथ ही जो विद्यार्थी विवि में उपस्थित होकर उत्तर पुस्तिका की मूल प्रति जमा करवाने में असमर्थ होने वे पंजीकृत डाक से विवि को उत्तरपुस्तिका की मूल प्रति प्रेषित करेंगे।