भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा संचालित नागरिक सुरक्षा संगठन भिलाई (भारत सरकार-गृह मंत्रालय से संबद्ध) ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस्पात कर्मियों की धर्मपत्नियों हेतु आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, बचाव, विद्युत सुरक्षा व गृह सुरक्षा सेवा विषय पर एक विशेष कार्यशाला हम भी है तैयार का आयोजन मानव संसाधन विकास विभाग के सभागार में आयोजित किया गया।
घरों में होने वाली किसी भी आपदा, दुर्घटना व अप्रत्याशित घटना में पहली प्रतिक्रिया या प्रथम दृष्टया के रूप में गृहणी ही होती है। महिलायें घर में अक्सर अकेले ही रहतीं है, इस समय यदि कोई आपदा या विपरीत आकस्मिक परिस्थिति होने पर स्वयं व परिवार कों सुरक्षित करना, बचाना व शीघ्र निर्णय लेकर मदद के लिए बुलाना एवं अपना मनोबल बनाये रखना आवश्यक होता है। अत: गृहणियों कों इस हेतु तैयार करने की जिम्मेदारी नागरिक सुरक्षा संगठन ने लिया है और हम भी है तैयार के माध्यम से इन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है।
संयंत्र में कार्यरत सभी कमिर्यों के धर्मपत्नियों को यह अवसर प्रदान किया जा रहा, जिससे वे लाभान्वित होंगी व आने वाली हर समस्या से सुरक्षित तरीके से लड़ सकें व अपना बचाव कर सकें। चाहे घर हो या समाज, या जहाँ भी हम रहें उसी समय किसी प्रकार की विपरीत परिस्थिति में हम बिना घबराए व धैर्य के साथ हर परिस्थिति का सामना कर पाने के लिए हमें सक्षम बनना है।
इस कार्यक्रम का विजन व सूत्रधार मानव संसाधन विकास विभाग के महाप्रबंधक व नागरिक सुरक्षा अधिकारी सौरभ सिन्हा है। इनके मार्गदर्शन में हम भी है तैयार कार्यक्रम नागरिक सुरक्षा संगठन, भिलाई द्वारा गृहणियों के लिए बनाया गया है।
इस कार्यशाला में राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा महाविद्यालय से प्रशिक्षित प्रशिक्षक स्वतंत्र कुमार, मास्टर अनुदेशक व स्टाफ आफिसर ने नागरिक सुरक्षा का इतिहास व उद्देश्य, आपदा प्रबंधन, घरेलु उपकरण व विद्युत सुरक्षा विषय पर अपना व्याख्यान दिया। दिनेश एस ग्वाल, औद्योगिक स्वास्थ्य सहायक, राष्ट्रीय औद्योगिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र ने प्रथमोपचार विषय एवं सुरेन्द्र नंदेश्वर, वरिष्ठ तकनीशियन (मर्चेंट मिल) ने बचाव सेवा विषय पर अपने प्रभावशाली व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस कार्यशाला का पाठ्यक्रम समन्वयक एचआरडीसी के मास्टर अनुदेशक व स्टाफ ऑफिसर नागरिक सुरक्षा संगठन भिलाई (भारत सरकार-गृह मंत्रालय से संबद्ध), स्वतंत्र कुमार ने किया।