मूलभूत सुविधाओं में कमी पर विधायक वोरा ने निगम अधिकारियों को फटकारा

वार्ड 21 में होगा 62 लाख से सीवरेज सुधार एवं सड़क निर्माण
दुर्ग।
वर्षों पहले हाउसिंग बोर्ड द्वारा नगर निगम को हस्तांतरित की गई आदित्य नगर कालोनी में लगातार सीवरेज गंदे पानी की निकासी एवं खस्ता हाल सड़कों की समस्या बनी हुई थी अब विधायक के दौरे से नागरिकों को राहत मिलने जा रही है। जल्द ही वार्ड 21 आदित्य नगर में 48 लाख की लागत से सीवरेज लाइन में सुधार, 14 लाख की सीमेंट सड़कों का निर्माण एवं हर्षा गार्डन का संधारण कार्य किया जाएगा। गौरतलब है कि वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा शहर के वार्डों का दौरा कर नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण में पूरी सक्रियता से जुटे हुए हैं। वार्ड क्रमांक 21 में पार्षद एवं नागरिकों ने अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि नालियों एवं सीवरेज की सही ढंग से साफ सफाई नहीं होने के कारण हर वर्ष बरसात में सड़कों में जल भराव की स्थिति रहती है जिससे सड़कें जल्दी खराब हो जाती हैं एवं जगह जगह गड्ढे होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है साथ ही कच्ची एवं जर्जर सड़कों पर चलना दूभर है। वार्ड में उद्यान का रख रखाव नहीं किया जा रहा है।
विधायक वोरा ने निगम अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि शासन से पर्याप्त राशि आने के बाद भी आखिर क्यों आम जनता की मूलभूत सुविधाओं में कमी की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने दो टूक शब्दों में पूछा कि जल संवर्धन के लिए तालाबों के सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण के लिए स्वीकृत 8 करोड़ युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए स्वीकृत 5 करोड़ के 2 ओपन स्टेडियम एवं मिनी स्पोट्र्स काम्प्लेक्स एवं 5 करोड़ की लागत से स्वीकृत अंतराष्ट्रीय स्तर के स्वीमिंग पुल की सैद्धांतिक सहमति प्राप्त होने के बाद भी प्रस्ताव भेजने में देरी का कारण क्या है। उन्होंने पखवाड़े भर के अंदर शहर में संधारण, अधोसंरचना एवं राज्य व केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के कार्यों को प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इस दौरान वार्ड पार्षद अमित देवांगन, जयश्री जोशी, जमुना साहू, हरीश साहू, महीप सिंह भुआल, पप्पू श्रीवास्तव, राकेश साहू,आयुष शर्मा, विनीश साहू मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *