कोरिया। सरगुजा संभाग में हाथियों का उत्पात जारी है। कोरिया जिले के खड़गवां रेंज के पैनारी-मेण्ड्रा इलाके में घुसे हाथियों के दल ने उत्पात मचाया है। हाथियों के दल ने कई मकानों को क्षतिग्रस्त किया है, वहीं फसलों को रौंदकर भारी नुकसान पहुंचाया है।
लगातार हाथियों के हमले से ग्रामीणों में जबरदस्त दहशत का माहौल है। वहीं वन अमला लगातार निगरानी कर रहा है। जानकारी के अनुसार 39 हाथियों का दल कई दिनों से विचरण कर रहा है।